रंगीला बादशाह किसे कहा जाता है?
(A) फर्रुखसियर
(B) रफी-उद्-दराजत
(C) मुहम्मदशाह
(D) रफी-उद्-दौला
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1995]
मुहम्मद शाह मुगल सम्राट था, जिसे रंगीला भी कहा जाता है। सैयद बंधुओं ने जहान शाह के 18 वर्षीय पुत्र रोशन अख्तर को गद्दी पर बैठाया जिसने मुहम्मद शाह की उपाधि धारण की। उसके अयोग्य तथा विलासी होने के कारण साम्राज्य तीव्र गति से विघटित होने लगा। सआदत खां ने अवध में, अलीवर्दी खां ने बंगाल में तथा रुहेल शासकों ने रुहेलखंड मे अपने राज्य स्थापित किए।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams