फतवा ए जहांदारी किसने लिखी?

Who wrote Fatawa-ye jahandari

(A) बाणभट्ट
(B) जियाउद्दीन बरनी
(C) अमीर खुसरो
(D) अबुल फजल

Answer : जियाउद्दीन बरनी (Ziauddin Barani)

फतवा ए जहांदारी जियाउद्दीन बरनी ने लिखी। सल्तनत कालीन इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी बुलन्दशहर जिले के बरन के निवासी थे। ये मुहम्मद तथा फिरोज तुगलक के साथ रहे। इनकी महत्वपूर्ण कृति 'फतवा ए जहाँदारी' सल्तनत कालीन प्रशासन का महत्वपूर्ण ग्रन्थ है। बरनी कृत 'तारीखे फिरोजशाही' से 1265 ई. से 1358 ई. तक के सल्तनत कालीन इतिहास की जानकारी मिलती है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Fatwa I Jahandari Kisne Likhi