गलवान नदी का नाम किसके नाम पर पड़ा है?
Answer : गुलाम रसूल गलवान
Explanation : गलवान नदी का नाम गुलाम रसूल गलवान के नाम पर पड़ा है। यह नदी काराकोरम रेन्ज से निकलकर अक्साई चिन होते हुए पूर्वी लद्दाख में आकर शोक नदी से मिलती है। गुलाम रसूल गलवान एक लद्दाखी खोजकर्ता थे। इनका जन्म 1878 ई. में हुआ था। इन्होंने यूरोप में कई जाने माने माउंटेन क्लाइबर्स की सहायता की थी। इन्होंने अपनी किताब 'सर्वेण्ट्स ऑफ साहिब्स' (अंग्रेजी भाषा) में एक से एक अभियानों की चर्चा की है। इस पुस्तक का प्रकाशन वर्ष 1923 में हुआ था।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams