गांधीजी का बचपन में उपनाम क्या था?
(A) मोनू
(B) मोनिया
(C) सोनू
(D) महू
Explanation : गांधीजी का बचपन में उपनाम मोनिया था। बचपन में दोस्त महात्मा गांधी को मोहन के नाम से पुकारते थे, लेकिन उनके घर में उन्हें मोनिया नाम से पुकारा जाता था। उनके पिता और दादा के भी उपनाम की परंपरा के चलते उन्हें मोनिया नाम दिया गया था। इनके अलावा, दक्षिण अफ्रीका के आश्रम में लोग गांधी को 'भाई' कहकर पुकारा करते थे, जबकि अंग्रेज़ नस्लवादी टिप्पणी करते हुए भारतीयों को कुली कहते थे, जो महात्मा गांधी को भी कहा गया था।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams