गंगा लहरी के लेखक कौन थे?

(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) पंडितराज जगन्नाथ
(D) हरिदास

Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

Answer : पंडितराज जगन्नाथ

शाहजहां यद्यपि कुछ कट्टर मुसलमान था, लेकिन उसने भी अपने पूर्वजों की नीति अपनायी और संस्कृत के विद्वानों को राजाश्रय दिया। रस गंगाधर और गंगाधर लहरी के लेखक सुप्रसिद्ध जगन्नाथ पंडित उसके राजकवि थे। कवींद्र सरस्वती नामक संस्कृत का एक अन्य विद्वान भी शाहजहां के दरबार में था और उसका विशेष कृपापात्र था। शाहजहां का दरबारी इतिहासकार अब्दुल हमीद लाहौरी उन बहुत से संस्कृत के कवियों के नामों की सूची देता है जिनसे कि सम्राट ने समय-समय पर भेंट की थी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ganga Lahari Ke Lekhak Kaun Hai