गौतम बुद्ध ने अपना अंतिम उपदेश किसे दिया?

(A) आनन्द
(B) सारिपुत्र
(C) सुभद्र
(D) उपालि

Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]

Answer : सुभद्र

80 वर्ष की जर्जरित अवस्था में हिरण्यवती नदी पार करके बुद्ध कुशीनगर पहुंचे। जहां अस्वस्थता की स्थिति में उन्होंने आनंद से कहा कि 'आओ मेरे लिए उत्तर की ओर सिर करके मंच तैयार करो, मैं क्लांत हूं, लेटूंगा।' भिक्षु उपवाण ने पंखा झलना शुरु किया। उसी समय बुद्ध ने आनन्द से कहा कि वे कुशीनारा के मम्लों को हमारे अंतिम समय की सूचना दें। सूचना मिलते ही वहां मल्ल लोग इकट्टा होने लगे। उसी समय कुशीनगर के श्रमण सुभद्र ने बुद्ध द्वारा ​अभिसिक्त होकर अंतिम उपदेश प्राप्त किया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gautam Buddha Ne Apna Antim Updesh Kise Diya