गवरी देवी किस गायन शैली से संबंधित थी?

(A) लंगा
(B) मांड
(C) तालबंदी
(D) ठुमरी

Question Asked : RAS Exam 2019

Answer : मांड

Explanation : गवरी देवी मांड गायन शैली की सबसे प्रमुख गायिका है, मांड राजस्थान की विशिष्ट लोक गायन शैली है। जोधपुर और पाली की गवरी देवी के अलावा बीकानेर की अल्लाह जिल्लाई बाई इसकी प्रमुख कलाकार हैं। जोधपुर की गवरी बाई ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांड गायकी का जादू बिखेरा। अपनी खनकदार गायकी से गवरी देवी ने देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई थी। वर्ष 2013 में गवरी देवी को 'राजस्थान रत्न पुरस्कार' भी प्रदान किया गया। अल्लाह जिल्लाई बाई को 'मरु कोकिला' के नाम से प्रसिद्धि प्राप्त है। जिल्लाई बाई के माता-पिता बीकानेर के शाही परिवार में दरबारी गायक के रूप में गायन करते थे। उनकी गायकी के लिए 'राजा पदक', 'राजस्थान संगीत नाटक अकादमी' द्वारा प्रमाणपत्र तथा पूर्व राष्ट्रपति आर. वेंकटरमन द्वारा कांस्य पदक दिया गया था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gavri Devi Kis Gayan Shaili Se Sambandhit Thi