जनरल डायर की हत्या कब हुई?

(A) 24 जुलाई, 1927
(B) 23 मार्च, 1931
(C) 13 मार्च, 1940
(D) 10 नवंबर, 1940

Answer : 13 मार्च, 1940

Explanation : जनरल डायर की हत्या 13 मार्च, 1940 को हुई थी। आजादी के दीवाने क्रांतिकारी ऊधम सिंह (Udham Singh) ने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए 13 मार्च, 1940 को पंजाब के तत्‍कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर (Michael O Dyer) की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्‍या कर दी थी। जालियांवाला बाग नरसंहार (Jallianwala Bagh Massacre) भारत के इतिहास में सबसे भयानक दिनों में एक है। 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के करीब जलियांवाला बाग में बैसाखी के दिन रॉलेट एक्ट का विरोध करने के लिए एक सभा हो रही थी। इस सभा को रोकने के लिए ब्रिटिश अधिकारी जनरल डायर ने अंधाधुंध गोलियां चलवा दी थीं। इस हमले में एक हजार से ज्यादा लोग मारे (Killed) गए थे, जबकि 2,000 से ज्यादा घायल हुए। सैकड़ों महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने जान बचाने के लिए वहां बने गहरे कुएं में छलांग लगा दी।
आपको बता दे कि रेजिनाल्ड एडवर्ड डायर (Reginald Dyer) और माइकल ओ'डायर (Michael O'Dwyer) दोनों अलग-अलग व्यक्ति है। ऊधम सिंह ने माइकल ओ'डायर को मारा था न​ कि रेजिनाल्ड एडवर्ड डायर को।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : General Dyer Ki Hatya Kab Hui