गिद्ध संरक्षण परियोजना कब प्रारंभ की गई?

(A) वर्ष 2000 में
(B) वर्ष 2003 में
(C) वर्ष 2006 में
(D) वर्ष 2008 में

Answer : वर्ष 2006 में

Explanation : गिद्ध संरक्षण परियोजना वर्ष 2006 में प्रारंभ की गई। नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी (BNHS) मुंबई और हरियाणा वन विभाग के बीच गिद्धों के संरक्षण को लेकर 2006 में एक समझौते के अंतर्गत गिद्ध संरक्षण परियोजना (Vulture Protection Project) की शुरुआत हुई। जिसे मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (Memorandum of understanding) के नाम से जाना जाता है। इसी परियोजना के तहत असम के धरमपुर में देश का पहला गिद्ध प्रजनन केंद्र खोला गया है।

इसके अलावा 3 जून, 2016 को हरियाणा के पंचकुला जिले के पिनजोर में स्थित जटायु प्रजनन एवं संरक्षण केंद्र से 'पहले जिप्स गिद्ध पुरोद्धार कार्यक्रम का शुरुआत हुई। यह केंद्र एशिया का अपनी तरह का पहला ऐसा केंद्र है जो गिद्धों के नवसृजित निवास स्थान का काम करता है। यहां आस-पास के क्षेत्रों से आने वाले गिद्धों के लिये भी ऐसी व्यवस्थाएं की गई हैं जिससे इनके संरक्षण के प्रयास की दिशा में अपेक्षित सफलता प्राप्त की जा सके। इस कार्यक्रम की शुरुआत में दस गिद्धों को इसमें रखा गया है। जिसमें दो हिमालय गिरिफॉन भी शामिल है। इन्हें पिछले दस वर्षों से संरक्षित किये जाने के भी प्रयास जारी हैं। इसके अतिरिक्त शेष गिद्ध सफेद पीठ वाले हैं। इस संरक्षित क्षेत्र के संदर्भ में विशेष बात यह भी है कि इसके आस-पास के लगभग सौ किलोमीटर के क्षेत्र में डाइक्लोफेनेक के इस्तेमाल को प्रभावी रूप से रोका जाये। गिद्ध मरे हुए जीवों को खाता है और प्रकृति में हानिकारक जीवाणुओं और कवकों को फैलने से रोकने में मदद करता है।
Tags : पर्यावरण प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Giddh Sanrakshan Pariyojana Kab Prarambh Ki Gayi