ग्लोबल टाइगर फोरम का मुख्यालय कहां है?

(A) काठमांडू
(B) नई दिल्ली
(C) बीजिंग
(D) ढाका

Question Asked : Himachal PSC Exam 2020

Answer : नई दिल्ली

Explanation : ग्लोबल टाइगर फोरम का मुख्यालय नई दिल्ली में है। ग्लोबल टाइगर फोरम बाघों की रक्षा के लिये इच्छुक देशों द्वारा स्थापित एकमात्र अंतर-सरकारी अंतरराष्ट्रीय निकाय है। Global Tiger Forum-GTF दुनिया के 13 टाइगर रेंज के देशों में वितरित बाघों की शेष 5 उप-प्रजातियों को बचाने पर केंद्रित है। GTF का गठन 1993 में भारत में बाघ संरक्षण पर आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की सिफारिशों पर नई दिल्ली में किया गया था। 1997 में, GTF एक स्वतंत्र संगठन बना।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Global Tiger Forum Ka Mukhyalay Kahan Hai