गोगाजी की घोड़ी का नाम क्या है?

(A) लीलण
(B) नीली घोड़ी
(C) किरड काबरा
(D) लीलाधर

Answer : नीली घोड़ी (Blue Horse)

Explanation : गोगाजी की घोड़ी का नाम नीली घोड़ी (Blue Horse) है। राजस्थान में गोगाजी को लोक देवता स्वरूप माना जाता है और लोग उन्हें गोगाजी, गुग्गा वीर, जाहिर वीर, राजा मण्डलिक व जाहर पीर आदि के नामों से जानते हैं। राजस्थान के छह सिद्धों में गोगाजी का प्रमुख स्थान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर किसी के घर में सांप निकले तो गोगाजी को कच्चे दूध का छिटा लगा दें इससे सांप बिना नुकसान पहुंचाए चला जाता हैं। इसी तरह जिस घर में गोगा जी की पूजा होती हैं उस घर के लोगो को सांप नहीं काटता है गोगाजी पूरे परिवार की रक्षा करते हैं। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को गोगा पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता को भी पूजा जाता है। इस पंचमी के बारे में पुराणों में बताया गया है कि गोगादेव सर्पदंश से हमारे जीवन की रक्षा करते हैं।
Tags : हिंदू धर्म
Related Questions
Web Title : Gogaji Ki Ghodi Ka Naam Kya Hai