ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है?

(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधार तिलक
(C) ज्योतिबा फूले
(D) दादाभाई नौरोजी

Question Asked : UPPSC 1991

Answer : दादाभाई नौरोजी

ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया (Grand Old Man of India) दादाभाई नौरोजी को कहा जाता है। गुरुदेव के नाम से रवींद्र नाथ टैगोर को और पंजाब केसरी के नाम से लाला लाजपत राय को जाना जाता है। दादाभाई नौरोजी का जन्म 4 सितम्बर 1825 और मृत्यु 30 जून 1917 को हुई थी। वह ब्रिटिशकालीन भारत के एक पारसी बुद्धिजीवी, शिक्षाशास्त्री, कपास के व्यापारी तथा आरम्भिक राजनैतिक एवं सामाजिक नेता थे। वर्ष 1892 से 1895 तक वे युनिटेड किंगडम के हाउस आव कॉमन्स के सदस्य (एमपी) थे। "रास्त गफ्तार' नामक अपने समय के समाज सुधारकों के प्रमुख पत्र का संपादन तथा संचालन भी इन्होंने किया।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी स्वतंत्रता आंदोलन
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Grand Old Man Of India Kise Kaha Jata Hai