वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद क्या है?

(A) यह नीति (NITI) आयोग का एक अंग है।
(B) संघ का वित्त मंत्री इसका प्रमुख होता है।
(C) यह अर्थव्यवस्था के समष्टि सविवेक (मैक्रो-प्रूडेंशियल) पर्यवेक्षण का अनुवीक्षण (मॉनिटरिंग) करता है।
(D) B और C दोनों

Answer : B और C दोनों

Explanation : वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद् (Financial Stability and Development Council) का गठन भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2008 में गठित रघुराम राजन समिति की अनुशंसा पर वर्ष 2010 में तत्कालीन वित मंत्री प्रणब मुखर्जी के द्वारा किया गया था। वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद् का प्रमुख भारत का वित्त मंत्री होता है। इस कमेटी का मुख्य कार्य वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के साथ-साथ वित्तीय क्षेत्रक का विकास करना भी है। यह अर्थव्यवस्था के मैट्रो-प्रूडेंशियल पर्यवेक्षण का मॉनिटरिंग करता है। 'वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद्' की उप समिति का प्रमुख रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का गवर्नर होता है।
Tags : क्या है?
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vittiya Sthirta Aur Vikas Parishad Kya Hai