गुलाबी (Pink) रंग कैसा होता है?

What is the Colour of Pink

(A) नीला रंग
(B) हल्का लाल रंग
(C) लाल रंग
(D) दूधिया रंग

Answer : हल्का लाल रंग

गुलाबी रंग एक प्राथमिक रंग होता है जो हल्का लाल रंग की तरह दिखता है। प्राथमिक रंग (primary colour) यानी मूल रंग, जो दो प्रकार के होते हैं। चित्रकारी में लाल, नीला और पीला प्राथमिक रंग माने जाते हैं लेकिन भौतिकशास्त्र में लाल, नीले और हरे को प्राथमिक रंग माना जाता है। गुलाबी रंग के परिवर्तन के कारण फीका गुलाबी, गहरा गुलाबी, उज्ज्वल गुलाबी आदि रंग बनते है। बतादें कि रंग जिसमें लाल, हरा, नीला, इत्यादि होते हैं। रंग, मानवी आँखों की वर्णक्रम से मिलने पर छाया सम्बंधी गतिविधियों से से उत्पन्न होते हैं। रंग की श्रेणियाँ एवं भौतिक विनिर्देश जो हैं, जुड़े होते हैं वस्तु, प्रकाश स्त्रोत, इत्यादि की भौतिक गुणधर्म जैसे प्रकाश अन्तर्लयन, विलयन, समावेशन, परावर्तन या वर्णक्रम उत्सर्ग पर निर्भर भी करते हैं।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gulabi Rang Kaisa Hota Hai