हे-ब्रिज (Hay’s Bridge) से किसको मापा जाता है?

(A) इंडक्टेंस
(B) कैपिसिटेंस
(C) प्रतिरोध
(D) आवृत्ति

Question Asked : [RRB AJE S/T Exam 11-04-2004]

Answer : इंडक्टेंस

हे-ब्रिज से इंडक्टेंस को मापा जाता है। हे-ब्रिज (Hay's Bridge) का उपयोग कला कोण (Phase angle) के वृहत होने पर प्रेरकत्व (Inductance) की माप करने के लिए किया जाता है। बतादें कि जब किसी कुण्डली में से डी. सी. प्रवाहित की जाती है तो उसमें किसी प्रकार का इंडक्शन प्रभाव पैदा नहीं होता हाँ, वह अपना एक चुम्बकीय क्षेत्र अवश्य स्थापित करती है। परन्तु जब उसी कण्डली में से ए.सी. प्रवाहित की जाती है तो उसमें एक विरोधी वि.वा.ब. (back emf) पैदा हो जाता है जो आरोपित EMF का विरोध करता है। कुण्डली का यह गुण उसका इन्डक्टेन्स कहलाता है। क्योंकि यह गुण केवल ए. सी. पर ही पैदा होता है डी. सी. पर नहीं अत: हम कह सकते हैं कि ए. सी. परिपथों का वह गुण, जिसके कारण वह विद्युत धारा मान में होने वाले परिवर्तनों का विरोध करता है, इंडक्टेंस कहलाता है।
Tags : अविष्कार तथा अविष्कारक भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hay Bridge Se Kisko Mapa Jata Hai