हेमिस राष्ट्रीय उद्यान कहां है?
(A) पश्चिमी घाट
(B) माउंट आबू
(C) लद्दाख
(D) दक्खन के पठार
Explanation : हेमिस राष्ट्रीय उद्यान लद्दाख में स्थित है। यह उद्यान हेमिस हाई आल्टीटयूट राष्ट्रीय उद्यान के नाम से भी जाना जाता है। यह सिंधु नदी के तट पर बना हुआ है और समुद्र स्तर से 3300-6000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस पार्क का नाम हेमिस के प्रसिद्ध बौद्ध मठ, हेमिस मठ के नाम पर रखा गया है। 600 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले इस उद्यान को 1981 में नेशनल पार्क घोषित कर दिया गया था। 1988 तक इस पार्क का विस्तार 3350 वर्ग किमी. के क्षेत्र में कर दिया गया था जिसे बाद में सन् 1990 में 4400 वर्ग किमी. में विस्तृत कर दिया गया। यह साउथ एशिया का दूसरा सबसे बड़ा उद्यान है। हिम तेंदुआ हेमिस राष्ट्रीय उद्यान में ही पाया जाता है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams