हिंदी की प्रथम कहानी का नाम क्या है?

(A) रानी केतकी की कहानी
(B) राजा भोज का सपना
(C) इन्दुमती
(D) स्वप्न

Answer : इन्दुमती (Indumati)

हिंदी की प्रथम कहानी का नाम इन्दुमती (Indumati) है। बतादें कि हिंदी की प्रथम कहानी पर विद्वानों में काफी मतभेद है। हिन्दी की सर्वप्रथम कहानी के अर्न्तगत सैयद इंशाअल्ला खाँ की 'रानी केतकी की कहानी' (वर्ष 1803 या वर्ष 1808), राजा शिवप्रसाद सितारे हिंद की 'राजा भोज का सपना' (19वीं सदी का उत्तरार्द्ध), किशोरी लाल गोस्वामी की 'इन्दुमती' (वर्ष 1900), माधवराव सप्रे की 'एक टोकरी भर मिट्टी' (वर्ष 1901), आचार्य रामचंद्र शुक्ल की 'ग्यारह वर्ष का समय' (वर्ष 1903) और बंग महिला की 'दुलाई वाली' (वर्ष 1907) नामक कहानियाँ आती हैं। परन्तु किशोरी लाल गोस्वामी द्वारा कृत 'इन्दुमती' को मुख्यतः हिन्दी की प्रथम कहानी का दर्जा प्रदान किया जाता है।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Hindi Ki Pratham Kahani Ka Naam Kya Hai