इंडिया विन्स फ्रीडम के लेखक कौन है?

Who is the author of India Wins Freedom

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) अब्दुल कलाम आजाद
(C) सरोजनी नायडू
(D) नयनतारा सहगल

Answer : अब्दुल कलाम आजाद (Abul Kalam Azad)

इंडिया विन्स फ्रीडम के लेखक अब्दुल कलाम आजाद (Abul Kalam Azad) है। मौलाना आजाद का जन्म 11 नवंबर, 1888 को मक्का, सऊदी अरब में हुआ था। उनका असल नाम अबुल कलाम गुलाम मोहिउद्दीन अहमद था लेकिन वह मौलाना आजाद के नाम से मशहूर हुए। मौलाना आजाद स्वतंत्रता संग्राम के अहम लीडरों में से एक थे। वह लीडर के साथ-साथ पत्रकार और लेखक भी थे। उनके पिता का नाम मौलाना सैयद मोहम्मद खैरुद्दीन बिन अहमद अलहुसैनी था। जवाहर लाल नेहरू ने 'द ग्लिम्फसेज ऑफ वर्ड हिस्टी', 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' आदि पुस्तकें लिखीं। सरोजनी नायडू ने 'गोल्डेन थ्रेसहोल्ड', 'ब्रोकेन विंग्स' आदि को रचना की। नयनतारा सहगल ने 'ए वायॅस ऑफ फ्रीडम' का सृजन किया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी लेखक और उनकी रचनाएँ
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : India Wins Freedom Ke Lekhak Kaun Hai