जैसलमेर प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) पं. हरिमोहन शर्मा
(B) मीठालाल व्यास
(C) कुंजबिहारी मोदी
(D) क्रांतिलाल चौथाणी

Answer : मीठालाल व्यास

Explanation : जैसलमेर प्रजामंडल की स्थापना मीठालाल व्यास ने की। उन्होंने जैसलमेर प्रजामंडल को 15 दिसंबर, 1945 को जोधपुर में स्थापित किया। बता दे कि मरुप्रदेश, मारवाड़, सूर्यनगरी यानि सनसिटी, थार मरुस्थल का प्रवेश द्वार आदि उपनामों से प्रसिद्ध जोधपुर की स्थापना राव जोधा द्वारा 12 मई, 1459 को की गई थी। राजस्थान का पहला आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर में स्थापित किया गया है। इसके अलावा राजस्थान का प्रथम फ्लाईंग क्लब जोधपुर में ही स्थापित किया गया है। जोधपुर में आलम खां व गुलाब खां का मकबरा, खेजड़ली, गमतागाती, आफरी, गूलर कालूदान, अरणा झरणा, इकमीनार मस्जिद तथा गुलाम कलंदर नामक कई दर्शनीय स्थल है।
Tags : आधुनिक भारत प्रश्नोत्तरी राजस्थान का इतिहास राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jaisalmer Prajamandal Ki Sthapna Kisne Ki