कबीरदास की उलटी बानी, बरसैं कम्बल भीगे पानी का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) उलटी बात कहना जब कोई व्यक्ति उलटी बात कहता है तो यह कहावत कही जाती है
(B) उम्र अधिक
(C) सब कुछ निराला है
(D) असम्भव बात

Answer : उलटी बात कहना जब कोई व्यक्ति उलटी बात कहता है तो यह कहावत कही जाती है

Explanation : कबीरदास की उलटी बानी, बरसैं कम्बल भीगे पानी का अर्थ kabir das ki ulti vani barse kambal bheege pani है 'उलटी बात कहना जब कोई व्यक्ति उलटी बात कहता है तो यह कहावत कही जाती है।' हिंदी लोकोक्ति कबीरदास की उलटी बानी, बरसैं कम्बल भीगे पानी का वाक्य में प्रयोग होगा – श्याम दास को मेहनती और ईमानदार बताकर तुम कबीरदास की उलटी बानी, बरसैं कम्बल भीगे पानी वाली कहावत कर रहे हो। हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'कबीरदास की उलटी बानी, बरसैं कम्बल भीगे पानी' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kabir Das Ki Ulti Vani Barse Kambal Bheege Pani