कादम्बरी की कहानी कैसी है?

(A) कल्पना प्रसूत
(B) ऐतिहासिक
(C) पूर्णत: कल्पना जन्य
(D) आत्मकथा

Question Asked : [PGT Exam 2001]

Answer : कल्पना प्रसूत

कादम्बरी की कहानी कल्पना प्रसूत है। आधुनिक काव्यशास्त्रीय भाषा में यह संस्कृत वाड्मय का एक अनूठा एवं ह्रदयावर्जक उपन्यास है। इसकी कथा कविकल्पना का सर्वोत्कृष्ट निदर्शन है। भले ही यह कथाकाव्य बृहत्कथा का ऋणी हो परंतु इसके समस्त पात्र कवि कल्पना प्रसूत हैं। कादम्बरी के दो भाग हैं — पूर्व भाग और उत्तर भाग। बाण की मृत्यु के बाद कादम्बरी की कथा अपूर्ण रह जाने पर इसका उत्तर भाग बाण के सुयोग्य पुत्र भूषणभट्ट ने लिखकर उसे पूर्ण किया था।
Tags : संस्कृत संस्कृत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kadambari Kaisi Hai Ki Kahani