कादम्बरी (Kadambari) क्या है?

(A) आख्यायिका
(B) कथा
(C) प्रकरण
(D) ऐतिहासिक काव्य

Question Asked : [PGT Exam 2010]

Answer : कथा

कादम्बरी एक कथा है। 'कादम्बरी' बाणभट्ट द्वारा प्रणीत संस्कृत साहित्य की कथा विद्या के अंतर्गत आती है। कादम्बरी सरस्वती के वरदपुत्र बाणभट्ट की अंतिम अमर रचना है, जिसमें उनकी कला अपने ऐसे संबंध, सशक्त, प्रौढ़ और उर्वर रूप में निखरी है कि क्या कहा जाय। यह संस्कृत साहित्य के गद्य काव्य की ऐसी चूड़ान्त रचना मास्टर पीस (Master-piece) है, जो बाण के ही शब्दों में 'अद्वितीय' है। यह रोमानी प्रेम-भावना से एक कथा-उपन्यास है, जिसके विषय में संस्कृत का आभणक ही चल पड़ा — 'कादम्बरी रसज्ञानम् आहारोपि न रोचते।' कादम्बरी वास्तव में एक ऐसी कादम्बरी (सुरा) है जिसके मद में मत्त होकर बाण पुत्र भूषण भट्ट को भी विवश होकर यह स्वीकार करना पड़ा।
'कादम्बरी रसभरेण समस्त एवं
मत्तो न किच्चिदपि चेतयते जनोयम्।'
हर्षचरित के आख्यायिका ऐतिहासिक वृत्तान्त होने के कारण बाण को अधिकतर पृथिवी के धरातल से ही चिपका रहना पड़ा है, परंतु कादम्बरी में ऐसी बात नहीं है। यहां कलाकार स्वतंत्र होकर, पार्थिक बंधनों से उन्मुक्त होकर कल्पना की ऐसी उड़ज्ञने भरता है​ कि पृथिवी लोक से परे दिव्य लोकों तक जा पहुंचा है, द्यो-भू को एकाकार करके मानव को अतिमानव में​ मिला देता है और आत्मा के शारीरिक आवरण को हटाकर दो-दो, तीन-तीन जन्मों के जगतों का हाल हमारे मानस टेलीविजन पर प्रतिबिंब कर देता है। ऐसी अद्भुत है बाण रचित कादम्बरी की रोमानी प्रेम की कहानी-ऐसा रोमानी प्रेम, जो जन्म-जन्मान्तरों तक चलता हुआ तप, त्याग तथा तितिक्षा से परिपूरित होता हुआ भौतिक धरातल से आध्यात्मिक ऊंचाई पर जा पहुंचा है। भारतीय प्रेम का यही आध्यात्मिक रूप है।
Tags : संस्कृत संस्कृत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kadambari Kya Hai