काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे?

(A) बरकतुल्ला
(B) वासुदेव चापेकर
(C) राम प्रसाद बिस्मिल
(D) भगत सिंह

Answer : राम प्रसाद बिस्मिल

Explanation : काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक राम प्रसाद बिस्मिल थे। रिपब्लिक एसोसिएशन का सबसे प्रमुख कार्य काकोरी ट्रेन डकैती था। 9 अगस्त 1925 को एसोसिएशन के सदस्यों ने सहारनपुर लखनऊ लाइन पर 8 डाउन रेलगाड़ी को काकोरी नामक गांव में रोककर खजाने को लूट लिया। सरकार इस घटना से अत्यंत क्रोधित हो गई उसने भारी संख्या में क्रांतिकारियों को गिरफ्तार किया उन पर काकोरी कांड का मुकदमा चलाया। रामप्रसाद बिस्मिल (गोरखपुर), अशफाक उल्ला खाँ (फैजाबाद), ठाकुर रोशन सिंह (इलाहाबाद), और राजेन्द्र लाहड़ी (गोण्डा) को फांसी दे दी गई।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kakori Train Dakaiti Kand Ke Nayak Kaun The