कानपुर षड्यंत्र मुकदमा किस आंदोलन के नेताओं के विरुद्ध था?

(A) खिलाफत आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) साम्यवादी आंदोलन
(D) क्रांतिकारी आंदोलन

Question Asked : UPPSC 2001

Answer : साम्यवादी आंदोलन

कानपुर षड्यंत्र मुकदमा साम्यवादी आंदोलन के नेताओं के विरुद्ध था। 17 अक्टूबर, 1920 को ताशंकद (रूस) में स्थापित 'भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी' के सदस्य थे — एम एन राय, ए टी राय, मोहम्मद अली, मोहम्मद शफीक आदि। भारत में क्रांतिकारी गतिविधि चलाने और षड्यंत्र के आरोप में 21 फरवरी, 1924 को अंग्रेजों ने एम एन राय श्रीपाद अमृत डांगे, गुलाम हुसैन, रामचरण लाल शर्मा तथा सिंगारवेलु चेट्टियार को कानपुर में गिरफ्तार कर लिया। अंतिम रूप से मुकदमा नलिनी गुप्ता, मुजफ्फार अहमद, उस्मानी और डांगे पर चलाया गया और चारों को 4 वर्ष की सजा मिली। कानुपर षड्यंत्र केस के बाद सत्यभक्त ने 1 सिंतबर, 1924 को भारत में साम्यवादी दल की स्थापना की।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी स्वतंत्रता आंदोलन
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kanpur Shadyantra Mukadma Kis Andolan Ke Netao Ke Virudh Tha