कर्क राशि का रत्न कौन सा है?

(A) मूंगा
(B) मोती
(C) पन्ना
(D) नीलम

Answer : मोती

Explanation : कर्क राशि का रत्न मोती है। इस रा​शि के लोग बच्चों की तरह निष्छल और सॉफ्ट होते है। लेकिन भावनात्मक रूप से कमजोर होते हैं, यही वजह है कि यह परिस्थिति को समझने की जगह भावनाओं के अनुरूप कार्य करते हैं। परिवार को दिल में सबसे खास स्थान देते हैं। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना सीखें। बहुत नरम दिल और अच्छे दिल का होना आपकी खूबी है। कठिनाई के कुछ मामलों में आप बच्चों की तरह कमजोर हो जाते हैं। जिम्मेदारियां किसी भी तरह के हों, उठाने से आप पीछे नहीं हटते हैं। कर्क राशि के लोगों की सकारात्मक विशेषताएँ हैं– सहानुभूति की भावना, सैक्रिफाइस, मातृत्व, सुरक्षात्मक, अन्य लोगों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील, स्ट्रंग इंट्युइशन। जबकि नकारात्मक या कमजोर पहलु होते हैं– अधिक भावुक, आसानी से नाराज, अचानक मूड चेंज, बहुत चिंता, बेचैन।
Tags : मिथुन राशि हिंदू धर्म
Related Questions
Web Title : Kark Rashi Ka Ratna Kaun Sa Hai