कठपुतली कविता के रचयिता कौन है?

(A) चंदेश्वर
(B) भवानी प्रसाद मिश्र
(C) ज्योतिरेश्वर
(D) हरिब्रह्रादेव

Answer : भवानी प्रसाद मिश्र (Bhawani Prasad Mishra)

कठपुतली कविता के रचयिता भवानी प्रसाद मिश्र है। इनके प्रसिद्ध कविता संग्रह में गीत फरोश, चकित है दुख, गाँधी पंचशती, बुनी हुई रस्सी, खुशबू के शिलालेख, त्रिकाल संध्या, व्यक्तिगत, परिवर्तन जिए, तुम आते हो, इदंन मम्, शरीर कविता फसलें और फूल, मान-सरोवर दिन, संप्रति, अँधेरी कविताएँ, तूस की आग, कालजयी, अनाम और नीली रेखा आदि है। भवानी प्रसाद मिश्र का जन्म 29 मार्च 1913 को गांव टिगरिया, होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) में हुआ था। उन्हें 1972 में बुनी हुई रस्सी के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला और 1981-82 में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के संस्थान सम्मान से सम्मानित हुए। इसके अलावा 1983 में उन्हें मध्य प्रदेश शासन के शिखर सम्मान से भी अलंकृत किया गया। 20 फरवरी 1985 को ​उनका निधन हो गया।
Tags : पुस्तक और लेखक
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kathputli Kavita Ke Rachiyata Kaun Hain