ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे?

(A) अब्दुल कादिर जीलानी के
(B) ख्वाजा अबू यूसुफ के
(C) ख्वाजा उस्मान हारूनी के
(D) ख्वाजा मौदूद के

Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2014]

Answer : ख्वाजा उस्मान हारूनी के

चिश्तिया सूफी मत की स्थापना अफगानिस्तान के चिश्त में अबू इश्हाक सामी और उनके शिष्य ख्वाजा अबू अब्दाल चिश्ती ने की थी, किंतु भारत में सर्वप्रथम इसका प्रचार ख्वाजा अबू अब्दाल चिश्ती ने की थी, किंतु भारत में सर्वप्रथम इसका प्रचार ख्वाजा उस्मान हारूनी के शिष्य ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के द्वारा हुआ था। वे 1192 ई. में मुहम्मद गोरी की सेना के साथ भारत आए थे। इन्होंने अजमेर (राजस्थान) में अपना निवास स्थान बनाया। 1236 ई. में इनकी मृत्यु हो गई। कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी इनके प्रमुख शिष्य थे। चिश्ती सभा में विश्वास करते थे उनके अनुसार भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुचंने का एक साधन है। मुइनुद्दीन पृथ्वीराज-III के शासनकाल में भारत आए।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Khwaja Moinuddin Chishti Kiske Shishya Tha