भक्त तुकाराम कौन से मुगल सम्राट के समकालीन थे?

(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2006]

Answer : औरंगजेब

संत तुकाराम का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था। इनके पास कुछ पशु और भूसम्पत्ति थी, लेकिन एक बड़े दुर्भिक्ष में इन्होंने अपने माता-पिता, दो पत्नियों में से एक पत्नी तथा पुत्र के साथ सब कुछ खो दिया। ये दिवालिया हो गये तथा अपने जीवन से निराश हो गये। इनकी दूसरी पत्नी कर्कशा थी। घर और बाहर दोनों ओर से दु:खी होकर तुकाराम ज्ञानेश्वर, नामदेव व एकनाथ की रचनाओं के अध्ययन में जुट गये तथा भावनाथ और भंडारा की पहाड़ियों के निर्जन स्थानों में रहकर ईश्वर का चिंतन-मनन करने लगे। इन्होंने अनेक 'अभंगों' की रचना की, जिनमें इनकी शिक्षाएं सम्मिलित हैं। ये शिवाजी के समकालीन थे। अत: मुगल बादशाह औरंगजेब के समकालीन थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhakta Tukaram Kaun Se Mughal Samrat Ke Samkalin The