किस शासक ने उर्दू को राजकीय संरक्षण प्रदान किया था?

(A) शाहजहां
(B) जहांगीर
(C) औरंगजेब
(D) मुहम्मद शाह

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

Answer : मुहम्मद शाह

उर्दू साहित्य का विकास मुगल काल में हुआ था। उत्तरवर्ती मुगलशासक मुहम्मद शाह (1719-48 ई.) ने उर्दू को राजकीय संरक्षण प्रदान किया। उन्होंने शम्शुद्दीन वली को अपने दरबार में बुलाकर उर्दू के विकास के लिए प्रोत्साहन दिया। प्रसिद्ध लेखक विलियम अरविन के अनुसार, मुगल दरबार मे बहुत से दल थे। इनमें चार प्रमुख थे – तूरानी, ईरानी, अफगानी और हिंदुस्तानी। इनमें से तीन मध्य एशियाई, ईरानी अफगान और हिंदुस्तानी इनमें से तीन मध्य एशियाई, ईरानी और अफगान सैनिकों के वंशज थे जिन्होंने भारत को जीता था और यहां राज्य स्थापित करने में सहायता दी थी। उनकी संख्या औरंगजेब के अंतिम 25 वर्षों में बहुत बढ़ गयी थी। विशेषकर जब वह दक्षिण के युद्धों में व्यस्त रहा। इनके वंशज भारत में भिन्न-भिन्न भागों में सैनिक और असैनिक पदों पर नियुक्त किये।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Shasak Ne Urdu Ko Rajkiya Sanrakshan Pradan Kiya Tha