किसने ऐसे सिक्के जारी करने के आदेश दिए जिन पर हिंदू देवी की आकृति अंकित हो?

(A) कुतुबद्दीन ऐबक
(B) बाबर
(C) मुहम्मद गोरी
(D) महमूद गजनवी

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

Answer : मुहम्मद गोरी

मुहम्मद गोरी ने हिंदू देवी की आकृति अंकित सिक्के जारी करवाये। चौहान सिक्कों की तरह उसने दिल्ली में भारतीय ढंग की मुद्रा तैयार करवाई। कन्नौज जीतकर उसने भारत का राजा (सुल्तान) कहलाने के लिए लक्ष्मी की आकृति का स्वर्ण — सिक्का तैयार कराया, लेकिन चांदी की धातु में ही सीमित रहना पड़ा। यह उसकी राजनीतिक चाल थी, ताकि (वह) सुल्तान प्रजा का प्रिय बन सके।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisne Aise Sikke Jari Karne Ke Adesh Diye Jin Par Hindu Devi Ki Aakriti Ankit Ho