कोई व्यक्ति बर्फ की सख्त सतह पर कैसे चल सकता है?

(A) उसे रॉलर स्केट्स इस्तेमाल करने चाहिए
(B) उसे उस दिशा में हॉप, स्नीज और जंप करना चाहिए जो उसके चलने की दिशा के विपरीत हो।
(C) उसे अपने चलने की दिशा में हॉप, स्नीज और जंप करना चाहिए।
(D) उसे अपने घुटनों और हाथों पर टेक लगानी चाहिए।

Question Asked : [RRB साउथ ईस्टर्न रेलवे परीक्षा, 23-11-2014 प्रथम पाली]

Answer : उसे रॉलर स्केट्स इस्तेमाल करने चाहिए

बर्फ की सतह पर चलने के लिए आइस स्केट्स का इस्तेमाल किया जाता है। बर्फ पर स्केट्स इसलिए काम करते हैं क्योंकि स्केट्स जूतों के नीचे की धात्विक पत्तियां बर्फ की सतह पर बेहद कम घर्षण के साथ फिसल सकती हैं। हालांकि पत्ती पर हल्का सा झुक कर, दबाव बढ़ाकर और इनमें से एक किनारे को बर्फ के अंदर धंसा कर (रॉक ओवर एंड बाइट) स्केटर घर्षण बढ़ाने की क्षमता हासिल कर सकता है और अपनी इच्छानुसार गति पर नियंत्रण कर सकते हैं।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Koi Vyakti Baraf Ki Sakht Satah Par Kaise Chal Sakta Hai