पृष्ठ तनाव की इकाई क्या है?

(A) Newton/m2
(B) Newton/m3
(C) Newton-m
(D) Newton/m

Question Asked : [भारतीय डाक विभाग पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट परीक्षा, 27-04-2014 दिल्ली क्षेत्र]

Answer : Newton/m

पृष्ठ तनाव की इकाई Newton/m है। सतह कसाव (Surface Tension) प्राय: प्रतीक चिह्र y (गामा) से प्रदर्शित किया जाता है, जिसे Force Per unit length में मापा जाता है। इसका एस आई (SI) मात्रक न्यूटन प्रति मीटर (Newton Per Metre) है। लेकिन CGS मात्रक में डाइन प्रति सेमी का भी प्रयोग किया जाता है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prishth Tanav Ki Ki Ikai Kya Hai