कुबेर भगवान की फोटो किस दिशा में लगानी चाहिए?

(A) पूर्व दिशा
(B) उत्तर दिशा
(C) पश्चिम दिशा
(D) दक्षिण दिशा

Answer : उत्तर दिशा

Explanation : कुबेर भगवान की फोटो उत्तर दिशा में लगानी चाहिए। क्योंकि उत्तर दिशा यक्ष कुबेर की दिशा है। उत्तर में अगर कोई भी वास्तु दोष होगा तो हमे अपने कॅरिअर, पैसे, व्यापार आदि से संबंधित परेशानी आ सकती है। उत्तर में अधिक भार का होना या उत्तर दिशा का दक्षिण दिशा से ऊंचा होना भी समस्या का कारण बन सकता है। उत्तर दिशा में अगर कोई कट होगा तो हमें नौकरी एवं व्यपार में नए अवसर नहीं आएंगे या बहुत कम आएंगे। इसलिए जब भी लगे कि आपको अपनी क्षमता के अनुसार अवसर नहीं आ रहे हैं तो एक बार घर की उत्तर दिशा पर ध्यान अवश्य दें। उत्तर दिशा का तत्व जल है। इस दिशा को संतुलित करके यहां पर पानी रखना जैसे की अंडर ग्राउंड वाटर टैंक बहुत शुभ हो जाता है। यहां पर कुबेर जी की ब्रास धातु की बनी हुई प्रतिमा लगा सकते हैं। याद रखें वह सिर्फ एक शोपीस की तरह उसका पूजन नहीं करें। भवन के निर्माण के समय उत्तर में भारी पिलर लगाने से बचें, यहां नीले रंग की कांच की बोतल में एक मनी प्लांट लगा सकते है।
Tags : हिन्दू धार्मिक
Related Questions
Web Title : Kuber Bhagwan Ki Photo Kis Disha Mein Lagani Chahiye