लाल ग्रह कौन से ग्रह को कहा जाता है?

(A) शुक्र
(B) बुध
(C) शनि
(D) मंगल

Answer : मंगल

Explanation : लाल ग्रह, मंगल ग्रह को कहा जाता है। क्योंकि मंगल की मिट्टी के लौह खनिज में जंग लगने की वजह से वातावरण और मिट्टी लाल दिखती है। मंगल के दो प्राकृतिक उपग्रह हैं। इनके नाम फोबोस और डेमोस हैं। फोबोस डेमोस से थोड़ा बड़ा है। मंगल का एक दिन 24 घंटे से थोड़े ज़्यादा का होता है। मंगल सूरज की एक परिक्रमा धरती के 687 दिन में करता है। यानी मंगल का एक साल धरती के 23 महीने के बराबर होगा। मंगल का गुरुत्वाकर्षण धरती के गुरुत्वाकर्षण का एक-तिहाई है। इसका मतलब ये है कि मंगल पर कोई चट्टान अगर गिरे तो वो धरती के मुकाबले बहुत धीमी रफ्तार से गिरेगी।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lal Grah Kaun Se Grah Ko Kaha Jata Hai