लाल कुर्ती दल का किसलिए गठन किया गया था?
(A) स्वतंत्रा पख्तूनिस्तान बनाने के लिए
(B) पाकिस्तान का सृजन निश्चित करने के लिए
(C) अंग्रेजों को निकालने के लिए
(D) स्वतंत्राता के पश्चात् भारत को एक साम्यवादी देश बनाने के लिए
Answer : अंग्रेजों को निकालने के लिए
Explanation : लालकुर्ती दल का गठन खान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान द्वारा 1930-31 में किया गया। इस संगठन को उन्होंने खुदाई खिदमतगार नाम दिया था, खुदाई खिदमतगार एक फारसी शब्द है जिसका हिन्दी में अर्थ होता है ईश्वर की बनायी हुई दुनिया के सेवक। इसके सदस्य लाल रंग की कुर्ती पहनते थे इसलिए इसे लाल कुर्ती सेना नाम दिया गया था। इसका उद्देश्य गांधी जी द्वारा चलाए गए सविनय अवज्ञा आंदोलन का समर्थन करना था। इसी कारण खान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान को सीमान्त गांधी की उपाधि प्रदान की गई थी।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, इतिहास प्रश्नोत्तरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams