लाला हरदयाल किस पार्टी के नेता थे?

(A) गदर पार्टी
(B) कांग्रेस
(C) स्वतंत्रता पार्टी
(D) यूनियनिस्ट पार्टी

Question Asked : UPSSSC Exam 2020

Answer : गदर पार्टी

Explanation : लाला हरदयाल गदर पार्टी के नेता थे। प्रसिद्ध क्रांतिकारी नेता लाला हरदयाल ने 'गदर पार्टी की स्थापना की थी। विदेशों में भटकते हुए अनेक कष्ट सहकर लाला हरदयाल जी ने देशभक्तों को भारत की आजादी के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया। लाला हरदयाल पढ़ाई के लिए लंदन चले गए और वहां विद्यार्थियों को औपनिवेशिक शासन के अत्याचारों के बारे में सजग किया लंदन में लाला हरदयाल जी भाई परमानंद, श्याम कृष्ण वर्मा आदि के संपर्क में आए। उन्होंने श्याम कृष्ण वर्मा के सहयोग से 'पॉलिटिकल मिशनरी' नाम की एक संस्था बनाई। लाला हरदयाल ने वहां जाकर 'वंदे मातरम' और 'तलवार' नामक पत्रों का संपादन किया। 1910 ई. में हरदयाल सेनफ्रांसिस्को, अमेरिका पहुंचे। वहां उन्होंने भारत से गए मजदूरों को संगठित किया। 'गदर' नामक पत्र निकाला। इसी पत्र के नाम पर इस आंदोलन को गदर आंदोलन कहा जाता था।
Tags : लाला हरदयाल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lala Hardayal Kis Party Ke Neta The