लोथल सभ्यता की खोज किसने की थी?

(A) जगप​ति जोशी
(B) के.सी. राव
(C) एस.आर. राव
(D) के.जे.पी. जोशी

Answer : एस.आर. राव

लोथल की खोज एस.आर. राव ने वर्ष 1954 में की थी। लोथल, हड़प्पा सभ्यता का बंदरगाह नगर था। इस स्थल की खुदाई 13 फ़रवरी 1955 से लेकर 19 मई 1956 के मध्य जगप​ति जोशी ने करवायी। यहां के उत्खनन से बंदरगाह होने के प्रमाण मिलते हैं। लोथल नामक पुरास्थल गुजरात के अहमदाबाद जिले में भोगवा नाक नदी के किनारे पर सरगवाला गांव से 2 किमी. उत्तर में स्थित है। प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों में से एक लोथल अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर और धोलका शहरों से पक्की सड़क द्वारा जुड़ा है जिनमें से सबसे करीबी शहर धोलका और बगोदरा हैं।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lothal Sabhyata Ki Khoj Kisne Ki Thi