मदन लाल ढींगरा के पिता का क्या नाम था?

(A) श्यामजी कृष्ण
(B) मदन ढींगरा
(C) दित्ता मल
(D) लाल ढींगरा

Answer : दित्ता मल (Ditta Mal)

Explanation : मदन लाल ढींगरा के पिता का नाम दित्ता मल (Ditta Mal) था। वे एक मशहूर और धनी सिविल सर्जन थे। क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा का जन्म 18 सितंबर, 1883 को अमृतसर में हुआ था। ब्रिटिश विरोधी व्यवहार के कारण लाहौर के कालेज से निकाल दिए गए थे। इस घटना के बाद परिवार ने भी उनसे नाता तोड़ लिया। उन्हें जीवनयापन के लिए कारखाने में श्रमिक के तौर पर काम करना पड़ा। 1906 में बड़े भाई के सहयोग से पढ़ाई के लिए लंदन चले गए। उस दौरान खुदीराम बोस, कन्हाई लाल और काशी राम जैसे क्रांतिकारियों की फांसी से बहुत क्षुब्ध थे और एक जुलाई, 1909 को लंदन में ब्रिटिश अधिकारी विलियम हट कर्जन वायली की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में 17 अगस्त, 1909 को उन्हें फांसी दे दी गई।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Madan Lal Dhingra Ke Pita Ka Kya Naam Tha