महमूद गजनवी ने भारत पर आक्रमण क्यों किया?

(A) भारत की धन-संपत्ति लूटने के लिए
(B) इस्लाम के प्रचार के लिए
(C) अपने साम्राज्य के विस्तार के लिए
(D) उपर्युक्त तीनों के लिए

Question Asked : [TGT Exam 2011]

Answer : भारत की धन-संपत्ति लूटने के लिए

महाकवि अम्बिकादत्त व्यास प्रणीत 'शिवराजविजयम्' के प्रथम विराम के प्रथम 'नि:श्वास में उल्लेख है कि गजिनी देश के निवासी महमूद गजनवी ने भारत पर अने बार आक्रमण किया। जिसका उद्देश्य भारत की धन सम्पत्ति लूटने के लिए अर्थात् स च दग्धमुख: तानि रत्नानि मूर्तिखंडानि च क्रमेलकपृष्ठेष्वारोप्य सिन्धुनदमुत्तीर्य स्वकीयां विजयध्वजिनीं गजिनीं नाम राजधानीं प्राविशत्। यहां से वह अरब, पद्मम मुद्रा के समान रत्नों और मूर्ति के टुकडत्रों को लेकर गया।
Tags : संस्कृत संस्कृत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mahmood Ghaznavi Ne Bharat Par Akraman Kyun Kiya