विप्र कन्या की उपमा किसे दी जाती है?

(A) लक्ष्मी देवी से
(B) पार्वती देवी से
(C) सरस्वती देवी से
(D) दुर्गा देवी से

Question Asked : [TGT Exam 2011]

Answer : सरस्वती देवी से

विप्र कन्या की उपमा सरस्वती देवी से की गई है। पंडित अम्बिकादत्त व्यास द्वारा लिखित शिवराजविजय के प्रथम नि:श्वासन में यह उल्लेख है कि 'कलित-मानवदेहामिव सरस्वतीं सान्त्वयन् मरन्दमधुरा अप: पाययन्, कन्दखण्डानि भोजयन्, त्वं त्रियामाया यामत्रयमनैषी: अर्थात् मानव-शरीर धारण किए हुए सरस्वती जैसी कन्या को सान्त्वना प्रदान करते हुए, पुष्परस से मीठे जल को पिलाते हुए तथा कंद खंडों को खिलाते हुए, पुष्परस से मीठे जल को पिलाते हुए तथा कंद-खंडों को खिलाते हुए, रात्रि के तीन पहर व्यतीत कर दिये थे।
Tags : संस्कृत संस्कृत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vipra Kanya Ki Upma Kise Di Jati Hai