मलाजखंड तांबा खदान कहाँ स्थित है?

(A) बस्तर
(B) मांडला
(C) बालाघाट
(D) छिंदवाड़ा

Answer : बालाघाट

Explanation : मलाजखंड तांबा खदान मध्य प्रदेश में बालाघाट में स्थित है। यह खदान भोपाल से करीब 370 किलोमीटर दूर बालाघाट जिले के मलाजखंड में मौजूद है। इस तांबा खदान का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने 22 नवंबर, 1982 को किया था। यहां 170 मीटर लंबी 32 मीटर चौड़ी पट्टी जाती है जो उच्च कोटि के तांबे का भंडार है। मौजूदा समय में यहां से 20 लाख टन वार्षिक खनन हो रहा है। विश्व में सर्वाधिक तांबा चिली में होता था किंतु 1999 से युगोलास्विया प्रथम स्थान पर है। मध्यप्रदेश में खनिज पदार्थों के मूल्य की दृष्टि से इसका तीसरा स्थान है।
Tags : भारत का भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Malanjkhand Tamba Khadan Kaha Sthit Hai