मथैरण किस जिले की प्रसिद्ध लोक कला है?
(A) जोधपुर
(B) चूरू
(C) बीकानेर
(D) उदयपुर
Explanation : मथैरण बीकानेर जिले की प्रसिद्ध लोक कला है। बीकानेर स्थापना काल (1545 वि.सं.) से लेकर आजतक बीकानेर में एक कलाकार वर्ग अस्तित्व में रहा है। यह वर्ग राजस्थानी कला समाज में ‘मथेरी’, ‘मथेन’, ‘मत्थेन’, ‘मथेरण’ जाति विशेषण से संबोधित किया जाता रहा है। जिनका मुख्य कार्य चित्रकारी करना रहा है और यह इनकी आजीविका का मुख्य साधन रहा है। इस वर्ग से अपनी कला को मथेरण कला के नाम से अभिहित किया जाने लगा और यही नाम कालान्तर में रूढ़ हो गया। सर्वप्रथम इनके बारे में बीकानेर के पाण्डुलिपि ग्रंथागारों में उपलब्ध ग्रंथों की प्रतिलिपि (चित्रित व अचित्रित) से परिचय प्राप्त होता है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams