‘मेघदूतम्’ में यक्ष का नाम क्या था?

(A) राजवाहन
(B) बुद्ध
(C) हेममाली
(D) इनमें से कोई नहीं

Question Asked : [TGT Exam 2010]

Answer : हेममाली

'मेघदूतम्' में यक्ष का नाम हेममाली था और ​यक्षिणी का नाम विशालाक्षी था। यक्ष को अलकाधीश्वर कुबेर ने जो शाप दिया है, उसका आधार पदमपुराण और ब्रह्रावैवर्वपुराण है। यहां के 'योगिनी' नामक आषाढ़ कृष्ण पक्ष एकादशी-माहात्म्य प्रसंग से जिसे अंश को लेकर महाकवि ने मेघदूत की उद्भभावना की वह निम्नवत् है:
अलकाSधिपतिर्नाम्ना कुबेर: शिवपूजक:।
तस्यासीत्पुष्पबटुको हेममालीति नामत:।।
तस्य पत्नी सुरुपासीद्विशालाक्षीति नामत:।
स तस्यां स्नेहसंयुक्त: कामपाशवशं गत:।।
अर्थात् अलकापुरी के राजा कुबेर भगवान शिव के भक्त थे, उनका सेवक हेममाली नामक यक्ष उनकी पूजा के लिए पुष्प लाया करता था, उसकी पत्नी का नाम विशालाक्षी था जो कि अत्यन्त रूपवती थी।
Tags : संस्कृत संस्कृत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Meghadootam Mein Yaksh Ka Naam Kya Tha