नालंदा विश्वविद्यालय को किसने नष्ट किया था?
(A) मुइज्जुद्दीन मुहम्मद गोरी
(B) इख्तियारुद्दीन बिन बख्तियार खलजी
(C) गजनी के महमूद
(D) कुत्बुद्दीन ऐबक
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2006]
Answer : इख्तियारुद्दीन बिन बख्तियार खलजी
1202 ई. में मुस्लिम आक्रान्ता इख्तियारुद्दीन बिन बख्तियार खिलजी ने नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट कर दिया, यहां के भिक्षुओं की हत्या कर दी गई तथा बहुमूल्य पुस्तकालय (धर्मग्रंथ), जो तीन भव्य भवनां-रत्नसागर, रत्नोदधि तथा रत्नरंजक में स्थित था, को जलाकर नष्ट कर दिया गया। इस प्रकार एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षा केंद्र का अंत दुखद हुआ। इस विद्यालय की स्थापना कुमारगुप्त प्रथम के शासन काल में हुई थी।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams