निष्पादन बजट की अवधारणा कहां से ली गई है?

(A) जर्मनी से
(B) फ्रांस से
(C) यूके से
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका से

Question Asked : UPPSC (GIC) 2010

Answer : संयुक्त राज्य अमेरिका से

Explanation : निष्पादन बजट की अवधारणा संयुक्त राज्य अमेरिका से ली गई है। हूपर आयोग (1949) की संस्तुति पर निष्पादन बजट का सबसे पहले प्रयोग यू एस ए में कृषि क्षेत्र में किया गया। इस प्रकार का बजट लागत-लाभ विश्लेषण को निरूपित करता है। आपको बता दे कि निष्पादन बजट का तात्पर्य ऐसी बजट प्रक्रिया से है जिसके अन्तर्गत बजट में शामिल कार्यक्रमों तथा योजनाओं का क्रियान्वयन इस प्रकार से किया जाय ताकि अपेक्षित तथा वास्तविक निष्पादन के मध्य कम से कम अंतर हो तथा परियोजनाओं का क्रियान्वयन इष्टतम स्तर पर हो सके। इसके लिये यह अत्यन्त आवश्यक हो जाता है कि बजट के प्रत्येक चरण में अपेक्षित व्यय तथा अपेक्षित प्राप्तियों का एक नियोजित रूप रेखा तैयार की जाय तथा कार्यक्रमों का क्रियान्वयन एवं संचालन उच्च स्तर का हो सके तथा वांछित परिणामों को आसानी से प्राप्त किया जा सके।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nishpadan Budget Ki Avdharna Kaha Se Li Gayi Hai