पंचानन (Panchanan) में कौन सा समास है?

(A) तत्पुरुष
(B) बहुव्रीहि
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु

Question Asked : वन रक्षक परीक्षा, 2015

Answer : बहुव्रीहि समास

पंचानन (Panchanan) में बहुव्रीहि समास है। 'पंचानन' का अर्थ पाँच हैं आनन अर्थात् 'शंकर' या सिंह यह बहुव्रीहि समास है। बहुव्रीहि समास में कोई पद प्रधान नही होता तथा दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं। जैसे लम्बोदर, दशानन, चक्रपाणि आदि। जिस समास का अंतिम पद प्रधान हो तत्पुरुष समास होगा। जैसे माखनचोर, गगनचुम्बी, रसभरा, पाकिटमार आदि। जिस समास का पहला पद विशेषण तथा दूसरा पद विशेष्य (संज्ञा) हो कर्मधारया समास होगा। जैसे महाकवि, महात्मा, परमेश्वर नील कमल आदि। जिस समास का प्रथम पद संख्यावाची तथा दूसरा पद संज्ञा हो द्विगु समास कहा जाता है। जैसे त्रिभुजा, अठत्री, नवग्रह, पंचवटी, नवरत्न, आदि।
Tags : समास सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Panchanan Me Kaun Sa Samas Hai