प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत कब हुई?

Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana Launch Date

(A) 1 अगस्त 2015
(B) 1 नवंबर 2015
(C) 1 जुलाई 2015
(D) 1 मार्च 2015

Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

Answer : 1 जुलाई 2015

Explanation : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) की शुरुआत 1 जुलाई 2015 में हुई। इसे त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, समन्वित वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम तथा खेत जल प्रबंधन योजनाओं से समन्वित कर की गई थी। इसके तहत पाँच वर्षों (2015-16 से 2019-20) के लिए ₹ 50 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस योजना का उद्देश्य हर खेत तक पानी तथा जल उपयोग दक्षता प्रति बँद और अधिक फसल (मोर क्रॉप पर ड्रॉप) है अर्थात् खेतों तक जल की भौतिक पहुँच को बढ़ाना। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य खेत स्तर पर निवेश में एकरूपता लाना और उसे प्राप्त करना है अर्थात् खेत स्तर पर सिंचाई में निवेशों के अभिसरत को प्राप्त करना। यह योजना केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय की एक योजना है।
Related Questions
Web Title : Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana Ki Shuruat Kab Hui