प्रारंभ में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का लक्ष्य क्या था?

(A) व्यापार और भूभाग
(B) व्यापार, भूभाग नहीं
(C) केवल भूभाग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : व्यापार, भूभाग नहीं

Explanation : प्रारंभ में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का लक्ष्य केवल व्यापार था भूभाग नहीं था। वर्ष 1600 में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ टेलर प्रथम ने ईस्ट इंडिया कंपनी को पूर्व के देशों के साथ व्यापार करने के लिए पंद्रह वर्षों के लिए अधिकार पत्र (चार्टर) प्रदान किया। कंपनी का प्रारंभिक उद्देश्य था 'भू-भाग नहीं बल्कि व्यापार' (Trade but not land) था।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prarambh Mein British East India Company Ka Lakshya Kya Tha