पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहां थी?
(A) अमृतसर
(B) लाहौर
(C) रावलपिंडी
(D) पेशावर
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2006-07]
1780 में जन्म रणजीत सिंह सुकरचकिया मिस्ल से संबंधित थे तथा 1782 मे अपनी माता के संरक्षण में इस मिस्ल के प्रधान नियुक्त हुए। 1786 में शासन का दायित्व ग्रहण करने के पश्चात् उन्होंने 1799 ई. में लाहौर पर तथा 1802 ई. में अमृतसर पर अधिकार स्थापित किया। रणजीत सिंह ने लाहौर को राजनीतिक राजधानी बनाया और अमृतसर मंदिर के गुबंद पर सोना मढ़वाया । अप्रैल, 1809 में चार्ल्स मेटकाफ और रणीजीत सिंह के मध्य अमृतसर की संधि हुई, जिससे समलज नदी के पूर्वी क्षेत्र अंग्रेजों के अधीन हो गये। शाहशुजा ने 1831 में रणजीत सिंह को कोहिनूर हीरा दिया। 1831 ई. में लार्ड विलियम बेटिंक द्वारा सिंध विभाजन के रणजीत सिंह के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया गया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams