राय बहादुर और खान बहादुर उपाधियां किस वायसराय के कार्यकाल में दी गई?

(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड मेयो
(D) लॉर्ड डफरिन

Answer : लॉर्ड लिटन

Explanation : राय बहादुर और खान बहादुर उपाधियां वायसराय लॉर्ड लिटन के कार्यकाल में दी गई थी। लॉर्ड लिटन एक महान् लेखक तथा प्रतिभावान वक्ता था। साहित्य जगत में वह ओवन मैरिडिथ के नाम से प्रसिद्ध था। लॉर्ड लिटन भारतीय अदालतों की इस मनोवृत्ति का विरोधी था, जिसके अनुसार उन मामलों में, जिनमें यूरोपीय अपराधी होते थे, नरम दंड दिए जाते थे। उसके समय में द्वितीय आंग्ल-अफगान युद्ध (1878-80 ई.) लड़ा गया था। वह अफगानिस्तान के प्रति एक जोशभरी 'अग्र (फॉरवर्ड)' नीति का अनुसरण करने वाला गवर्नर-जनरल था।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rai Bahadur Aur Khan Bahadur Upadhiya Kis Vaysaray Ke Karyakal Mein Di Gai